YSCL Cricket Tournament Season 7

ब्राह्मण युवा संगठन ने इस बार क्रिकेट लीग का आरम्भ समाज के ज्येष्ठ जनों के निधन के कारन जुलाई से आगे कर अगस्त महीने में आयोजन किया| तारीख सत्रह अगस्त (17/08/2018) आयोजन की घोषणा के साथ ही सभी सामाजिक बंधुजन अपने अपने टीम जुटाने में लग गए| इस बार दो नई टीम भी मैदान पर उतरी| वेपम्बेडू से सरवन उपाध्याय के नेतृत्व में और हैदराबाद से राजेंद्र भाई के नेतृत्व में अपनी टीम उतारी |

यह हमारे समाज में पहली बार हुआ है जब खेल प्रतियोगिता के लिए दुसरे राज्य से अपने समाज बन्धु अपनी टीम ले कर यहाँ चेन्नई आये | यह साबित करता है की ब्राह्मण युवा संगठन अपने दृढ़ संकल्प से अपने समाज में ऐसे कार्य पर कार्य किए जा रही है जो आज तक अपने समाज में होना चाहिए था किन्तु नहीं हुआ | संकल्प के बिना कोई भी कार्य संभव हो पाना कठिन ही नहीं असंभव भी हैं|

टूर्नामेंट पहले रेड हिल्स हाईवे स्थित मेग्ना इंजीनियरिंग कॉलेज ग्राउंड में तय हुआ था किन्तु एक दिन पहले वर्षा होने के कारन स्थान बदल कर MVR क्रिकेट ग्राउंड में रखा गया| इस बदलाव के कारन मैच सुबह साडे सात के बजाय साडे दस बजे ही प्रारंभ हो पाया| समय का अभाव देख सभी मैच को दस ओवर की जगह आठ ओवर कर दिया गया | मैच के समय स्कोर और अंपायर के कारन रूक रूक कर छोटी बड़ी बहस होने लगी| क्यूंकि हमारी टीम “महाराणा” प्रतियोगिता में थी तो स्थिति को संभालने के लिए टूर्नामेंट से अपने को बहार कर दिया और आयोजन का कमान संभालते हुए स्थिति को पुनः पटरी पर लाए|

पहली बार टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीम युवा टाइगर (हैदराबाद) अपने अच्छे बल्लेबाजी के प्रदर्शन से सेमी फाइनल तक पहुंची| फाइनल Go.Royal`s और YaarKittae के बीच हुआ| बाउल आउट में भाई अनिल ने शानदार गेंद से गिल्ली उड़ाकर अपनी टीम Go.Royal`s को एक यादगार जीत दिला YSCL में पहली बार खिताब अपनी टीम की झोली में डाली|

मुख्य अथिति के रूप में श्रीमान पूनमचंद सा और श्रीमान सूर्यप्रकाश सा को बुलाया गया और उनके हाथों से ट्राफी बांटी गई|

प्रतियोगिता का बहीखाता:

spot_imgspot_img

Related articles

जनेऊ

सभी बंधुओं को परमानन्द उपाध्याय का राम राम |...

दीपोत्सव 2019

राम राम,वर्ष २०१९ हमारे समाज के लिए अत्यधिक ही...

स्वावलम्बन 2018

आत्म-निर्भर होना समाज और व्यक्ति के उत्कृष्ट होने का...

चेन्नई में हुई आम सभा पर एक विश्लेषण

https://www.youtube.com/watch?v=SxfyTWKZMbQ हर बार की तरह इस बार भी प्याऊ पर...

प्रथम सामाजिक होली-मिलन

माह फरवरी का था और एकाएक फ़ोन आता हैं...
spot_imgspot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें