आज जनवरी 26 तारीख 2018 पर समाज की ओर से युवा संगठन के निर्माण पर सामूहिक बैठक बुलाई गई थी | किन्तु जिस तरह से घटनाक्रम वहाँ देखने को मिले वह बहुत ही दुखदायक और दयनीय था | घटित घटना को देख कर अपनी बात को हमने चलचित्र के माध्यम से समाज के सामने राखी | चित्र प्रमाण और हमारी मन कि बात आप नीचे देख सकते हैं |